मथुरा। करीब पांच साल से धनाभाव के कारण मथुरा-वृंदावन के बीच बनने वाले प्रस्तावित ऑडीटोरियम को अब शासन ने उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद को हस्तांतरित कर दिया है। पहले इसके निर्माण की जिम्मेदारी संस्कृति विभाग की थी। इस सम्बंध में शनिवार को उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेन्द्र प्रताप ने अधिकारियों की टीम के साथ चयनित स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि सौ-शैय्या अस्पताल के समीप बनने वाले इस ऑडीटोरियम के समीप पार्किंग, कैंटीन, पम्प हाउस, टैंक के साथ-साथ चौकीदार आवास बनाया जायेगा।
छः साल से रूके पड़े इस कार्य पर 5 करोड़ रूपये पूर्व में व्यय हो चुके, पूरा प्रोजैक्ट 32 करोड 50 लाख रूपये का है। इसका निर्माण जल निगम सीएण्डडीएस शाखा द्वारा किया जायेगा जिसके लिये बृज तीर्थ विकास परिषद् ने 8 करोड रूपये अवमुक्त कर दिये है। निर्माण कार्य के परीक्षण के लिये आईआईटी रूडकी की टीम आज कल में आ रही है । मुम्बई से ऑडीटोरियम एक्सपर्ट तथा लखनऊ से आर्कीटेक्ट बुलाये गये है।
ज्ञात रहे कि 6 वर्ष पूर्व टैगोर कल्चर कॉम्पलैक्स योजना के अंतर्गत निर्माण होना था, निर्माण तो नहीं हो पाया परंतु योजना अवश्य समाप्त हो गई। सन् 2017 से निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है।
निरीक्षण के दौरान विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता आर.के. जायसवाल, बृज तीर्थ विकास परिषद की तकनीकी टीम के मुखिया सेवा निवृत्त चीफ इंजीनियर एसपी सिंह के साथ अन्य अभियंता मौजूद रहे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.