मथुरा। अवैध कॉलौनियों के ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत बुधवार को मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण की टीम ने एक बार फिर यमुनापार क्षेत्र में बडी कार्यवाही की है। यहां बिना नक्शा स्वीकृत कराये करीब 40 एकड में विकसित की जा रही कॉलौनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
सिहौरा यमुनापार बल्देव मार्ग पर जुगेन्द्र सिंह रावत, धमेन्द्र रावत व राजू चौधरी द्वारा करीब 40 एकड क्षेत्र में बिना मानचित्र पास कराये कॉलौनियां विकसित की जा रही थी। उक्त कॉलौनियों में साइट ऑफिस, सड़क, नाली आदि विकास कार्य किये जा चुके थे। जिन्हें प्राधिकरण सचिव राजेश सिंह के आदेश पर विप्रा की टीम ने ध्वस्त कर दिया। अधिशासी अभियन्ता कौशलेन्द्र सिंह व डिप्टी कलैक्टर राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में जूनियर इंजीनियर मनीष तिवारी, सुनील शर्मा, अशोक कुमार चौधरी, दिनेश गुप्ता, अनिरूद्ध यादव, मनोज अग्रवाल व थाना यमुनापार का पुलिस बल मौजूद रहा।
प्राधिकरण की ध्वस्तीकरण कार्यवाही से अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले पस्त हो गए है। अभियंता अशोक कुमार चौधरी का कहना है किसी भी हाल में बिना नक्शा पास कराए किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा।