मथुरा। महानगर के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में आवास विकास परिषद के भूखंड पर कब्जा दिलाने गई राजस्व विभाग की टीम और पुलिस पर दबंग लोगों ने पथराव कर दिया जिससे एक कांग्रेसी नेता घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। भूखंड की वर्तमान में बाजार की कीमत करीब 2 करोड रुपए बताई जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड स्थित पूर्व पार्षद तिलक वीर चौधरी के ऑफिस के सामने 300 मी का एक भूखंड ओमप्रकाश धनगर ने आवास विकास परिषद से बीते फरवरी माह में हुई नीलामी में आवंटित कराया था। ओमप्रकाश को इस भूखंड पर कब्जा नहीं मिल पाया था। भूखंड का काश्तकार ने सन 86 में ही मुआवजा ले लिया था उसके बावजूद वह अवैध कब्जा किए हुए था। जुलाई माह में भी कब्जा लेने के दौरान दबंग किस्म के लोगो ने पथराव कर कब्जा नही लेने दिया था। बताते है ओमप्रकाश ने उक्त भूखंड आवास विकास से करीब एक करोड़ रु में लिया था।
यह मामला थाना कोतवाली के बीएसए इंजी कॉलेज के समीप जमुना बिहार क्षेत्र का है जहां आवास विकास के भूखंड पर कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम और पुलिस पर अचानक दबंग किस्म के असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। हमलावरों में महिलाए भी शामिल थी ,देखते-देखते वहां भगदड़ मच गई और पुलिस तथा कर्मचारी अपने को बचाते हुए भागे, पथराव में भूखंड आवंटी का छोटा भाई कांग्रेसी नेता मुकेश धनगर का कान फट गया। जैसे तैसे पुलिस ने मोर्चा संभाला और हो रहे पथराव के बीच से तीन लोगों को पकड़ लिया। आवास विकास परिषद् के एक भूखंड 312 मी. घनश्याम चौधरी एवं दूसरा भूखंड 322 मी. ओमप्रकाश के नाम नीलाम किया गया था जिसका दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था पहले भी इस जमीन पर विरोधाभास बना रहा और मामला न्यायालय में पहुंचा जहां कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट द्वारा कब्जा दिलाया जा रहा था। तहसील सदर से नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
पुलिस दोनों हिस्सेदारों को कब्जा दिलाने के लिए पहुंची थी तभी सूचना लगते ही दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध करते हुए वहां पथराव कर दिया सूचना पर थाने से और पुलिस फोर्स पहुंच गया। इस संबंध में अवर अभियंता संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी की जगह का कब्जा दिलाने के लिए टीम आई थी इस दौरान भूमाफियाओं ने विरोध करते हुए बेश कीमती जमीन पर कब्जा दिलाने का विरोध करते हुए पथराव कर दिया और टीम ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। पुलिस को तहरीर दे दी गयी है।
















Views Today : 6437