मथुरा। लखनऊ में रविवार को भाजपा उत्तर प्रदेश में जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों की चुनावी प्रक्रिया को लेकर कार्यशाला हुई जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल शामिल हुए। कार्यशाला में तय किया कि नौ और दस जनवरी को जिलाध्यक्षों के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया होगी।
भाजपा महानगर मथुरा चुनाव अधिकारी विमल शर्मा के निर्देशानुसार महानगर अध्यक्ष पद व प्रांतीय प्रतिनिधि चुनाव प्रकिया से पूर्व एक दिन पूर्व 8 जनवरी को सांसद विधायक पंचायत अध्यक्ष महापौर क्षेत्रीय पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता गणों से विचार विमर्श किया जाएगा। 9 जनवरी को भाजपा जिला कार्यालय पुष्पांजलि पर 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक महानगर अध्यक्ष व प्रांतीय प्रतिनिधि के नामांकन की प्रक्रिया रहेगी। नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारी विमल शर्मा के साथ सह चुनाव अधिकारी संजय शर्मा कुंज बिहारी चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे। सूत्रों का कहना है कि नामांकन के पश्चात संभवत 15 जनवरी तक नए महानगर अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बताते है इस बार इस चुनाव में सीनियर सिटीजन के नाम पर विचार विमर्श नहीं किया जायेगा ।