आज जमाना सेल्फी का है, पिक्चर गए, घूमने गए, वोट डाला, शादी में गए या फिर ऑफिस में ही कोई न्यू ड्रेस पहनकर आए हैं, तो एक सेल्फी तो बनती ही है…आजकल लोगों के लिए सेल्फी लेना मानो ऑल टाइम फेवरेट गेम बन गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि एक बेहतर सेल्फी न केवल सोशल साइट्स पर आपको ढ़ेरों लाइक्स एंड कॉमेंट्स दिलाती है, बल्कि इससे आपके व्यक्तित्व की भी पहचान होती है, मसलन आप खुश है या उदास, सबकुछ बस सेल्फी से पता चल जाता है।
अब जब सेल्फी इतनी जरूरी हो गई है और इतना गहरा प्रभाव छोड़ती है, तो इसे क्लिक करने का भी आर्ट होगा। बिल्कुल है, फिर चाहे आपका कैमरा कितने ही पिक्सल का क्यों न हो, लेकिन कुछ खास ट्रिक्स एंड टिप्स से आपकी सेल्फी बन जाएगी शानदार….और यही आर्ट आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए हो जाइये तैयार! इन 8 तरीकों से सेल्फी क्लिक करने के लिए…
सेल्टील स्टिबक का यूज करेंः आजकल सेल्फी के लिए इसका बहुत प्रयोग होता है। अगर आप सेल्फी फ्रीक है तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सेल्फी स्टिक में कैमरा आपसे दूर होता है, तब आपकी सेल्फी थोड़ी ज्यादा बड़ी आ पाती है। सेल्फी स्टिक में ही कैमरा बटन उपलब्ध होता है।
थोड़ा झुककर सेल्फी लेंः सेल्फी के टाइम कैमरा आपके बहुत नजदीक होता है, ऐसे में खुद को दूर दिखाने के लिए आप तन जाते हैं, ऐसा करने से बचें। सेल्फी में आपको एकदम आरामदायक पोजिशन में दिखना चाहिए और इसके लिए जब भी सेल्फी क्लिक करें तो सिर को थोड़ा झुका लें या फिर आराम से बैठकर सेल्फी लें, इससे सेल्फी के समय आपका हाथ भी नहीं दिखेगा। ध्यान दें कि सेल्फी के टाइम सिर को बाएं या दाएं ओर थोडा झुकाकर फोटो क्लिक करें, तब आपकी सेल्फी बेस्ट आएंगी।
फ्लैश सब्जेक्ट पर रखेंः सेल्फी लेते समय जरूरी है कि रोशनी आप पर यानि सब्जेक्ट पर पड़े, लेकिन यहां जरूरी है कि ज्यादा फ्लैश न पड़े, वर्ना तब भी सेल्फी साफ नहीं आएगी। सेल्फी क्लिक करते टाइम ध्यान दें कि अगर रोशनी पीछे से आ रही हो और आप थोड़ा साइड पोज देकर सेल्फी लें। ऐसा करने से पिक्चर बहुत क्लीन एंड क्लियर आएगी।
नजरे कैमरा पर रखेंः सेल्फी में कैमरा स्क्रीन के ऊपर होने के कारण, जब सेल्फी क्लिक होती है तो बहुत बार ऐसा लगता है कि आप कैमरा की तरफ नही बल्कि कहीं बाहर देख रहे हैं, क्योंकि उस टाइम आप स्क्रीन के बहुत करीब होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि जब भी सेल्फी क्लिक करें तो आपकी नजरे कैमरा पर हो।
कैमरे बाय डिफाल्टम मोड पर न रखेंः जब भी आपका मन हो कि आज मुझे सेल्फी लेनी है तो उस टाइम अपने कैमरे को बाय डिफाल्टै मोड पर न रखें। इसे आप ऑटो सेटिंग भी कह सकते हैं। दरअसल इस मोड पर क्लिक करने से आपकी तस्वीर पर लाइट और इफेक्ट करीब होने के कारण इतने खराब पड़ते है कि सेल्फी बहुत खराब क्लिक होती है।
ग्रुप सेल्फी से बचेंः दोस्तों का साथ किसे पसंद नहीं होता, उनके साथ बिताएं हर पल को हर कोई कैद कर लेना चाहता है, लेकिन बात अगर सेल्फी की हो रही है तो जहां तक हो सकें ग्रुप सेल्फी से बचें, क्योंकि इसमें इतने सारे लोग होते है कि हर किसी को कैमरा के एंगल में फोकस नहीं किया जा सकता। लोग जितने कम होंगे उतनी सेल्फी बेहतर क्लिक होगी।
सेल्फ टाइमर का उपयोग करेंः सेल्फी क्लिक करने के लिए सामान्यतः हर कोई कैमरा बटन का ही उपयोग करता है, लेकिन शायद ही आपको पता हो कि ऐसा करने से आपकी फोटो हिलने का डर बना रहता है, तो ऐसे में जरूरी है कि आप सेल्फ टाइमर का प्रयोग करे या फिर फोन की सेटिंग में जाकर उसके वॉल्यूअम बटन को कैमरे के लिए सेट कर दें। वैसे कुछ फोन्स में सेल्फी के लिए हैलो या चीज कहने का ऑप्शन भी उपलब्ध होता है। इसकी हेल्प से भी आप शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते है।
जूम से बचेंः सेल्फी के समय कैमरा जूम करने से बचें। जूम होने से तस्वीर की क्वालिटी घटिया आती है क्योंकि फोन में डिजिटल जूम होता है। जूम के लिए ध्यान दें कि सेटिंग 2 गुणा या 4 गुणा पर हो।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.