वृंदावन। प्रेम मंदिर श्यामा श्याम धाम समिति के तत्वाधान में वृंदावन क्षेत्र की पांच हजार स्कूली छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री के साथ दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं से भरे स्कूली बैग वितरित किए गए।
इस अवसर पर जगद्गुरु कृपालु परिषद की चेयरपर्सन डॉ विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि ब्रज के बालक बालिकाएं ह्रदय की धड़कन है। डॉ त्रिपाठी श्यामा श्याम धाम समिति की अध्यक्षा डॉ श्यामा त्रिपाठी एवं रंगीली महल की अध्यक्षा डॉ कृष्णा त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि इनकी सेवा करने से अंतकरण शुद्ध होता है और नई ऊर्जा के साथ मन को शांति मिलती है। इस मौके पर जगद्गुरु कृपालु महाराज के कृपा पात्र अजय त्रिपाठी एवं महाराज जी के अनुयायी भारी संख्या में मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.