अनूप शर्मा
मथुरा। त्यौहारी सीजन शुरु होते ही जबरन वसूली का खेल जनपद में तेज हो गया है। एक और दुकानदारों को सरकारी अधिकारी कर्मचारी छापामार कार्रवाई के नाम पर भयभीत कर रहे हैं तो वहीं किन्नर भी नेग के नाम पर अपनी अनैतिक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हाईवे थाना क्षेत्र में किन्नरों के आतंक का प्रकाश में आया है।
दरअसल इन दिनों आपको अलग अलग क्षेत्रों के बाजारों में किन्नर नजर आ जाएंगे। दीपावली व अन्य त्योहारों से पूर्व व्यापारियों से नेग लेने के लिए किन्नर हर वर्ष निकलते हैं। मंडी चौराहे पर भी किन्नर दुकानदारों से नेग लेने के लिए निकले हुए थे। किन्नरों का यह दल मंडी चौराहे की जिंदल मार्केट में महादेव कलेक्शन पर भी पहुंचा। यहां उन्होंने रेडीमेड शोरूम के स्वामी श्यामवीर से नेग मांगा। श्यामवीर ने किन्नरों द्वारा नेग के रूप में मांगी जा रही राशि को देने में असमर्थता जताई। उन्होंने अपनी स्वेच्छा से कुछ नेग राशि देने की पेशकश की लेकिन किन्नर इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके बाद बात बिगड़ गई और फिर किन्नरों ने वहां जमकर बवाल काटा।
किन्नरों ने न केवल नग्न होकर बेहद अश्लील वह भौंडा प्रदर्शन किया बल्कि गाली-गलौज और अभद्रता करते हुए हाथापाई भी की। दुकानदार ने भी विरोध जताया लेकिन किन्नरों का हंगामा काफी देर तक चलता रहा।
इसके बाद जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर आए पुलिसकर्मी व्यापारी और किन्नरों को पुलिस चौकी ले आए। यहां दोनों ही पक्षों द्वारा अपनी अपनी शिकायत दी जा रही थी लेकिन उसके बाद कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा समझाए बुझाने जाने के बाद मामला रफा दफा हो गया।
बरसों से यह परंपरा चलती आई है कि त्योहारों से पूर्व किन्नर बाजारों में आते हैं और व्यापारियों से नेग मांगते हैं। व्यापारियों द्वारा भी खुशी खुशी किन्नरों को नेग दिया जाता रहा है। लेकिन हाल के वर्षों में किन्नरों द्वारा मनमाने तरीके से नेग की राशि की मांग किए जाने और सहमति न होने पर हंगामा करने के कई मामले सामने आए हैं जिससे व्यापारियों में भी रोष है।