कोलंबो । महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर अपना विजय रथ तेज कर दिया है। भारत और पाकिस्तान की टीमों में अब तक 12 मैच हुए हैं जो कि सभी के सभी भारत ने जीते हैं। भारत ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 43 ओवर में 159 रन पर आउट कर दिया। लीग स्टेज का यह छठा मैच था। पाकिस्तान में टॉस जीतकर भारत को खेलने के लिए आमंत्रित किया। भारत की टीम ने 50 ओवर में 247 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 159 रन बनाकर आउट हो गई।
यह मैच भारत ने 88 रन से जीता है। विमेंस क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। अगला मुकाबला भारत का दक्षिण अफ्रीका से 9 अक्टूबर को होगा। क्रांति गोड को मेन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।