मथुरा । नगर निगम ने मथुरा वृंदावन क्षेत्र के गहरे एवं जोखिम वाले नालों के समीप चाहरदीवारी एवं चेतावनी बोर्ड लगाने का काम तेज कर दिया है।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र यादव के अनुसार 54 स्थानों पर नालों के समीप चेतावनी बोर्ड लगा दिए गए हैं वहीं 2 दर्जन करीब नालों के समीप दीवार भी लगाई गई है शेष 11 स्थानों पर अगले 3 दिन में दीवार लगा दी जाएगी वही तीन स्थानों पर टीन से नालों को कवर किया हुआ है।
उन्होंनेे बताया कि आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशानुसार निगम द्वारा नालों को आमजन की सुरक्षा के लिए कवर किया जा रहा है।
दुर्घटना से ही हरकत में आए नगर निगम ने खुले नालों को अब पाटना शुरू कर दिया है। कहीं दीवार लगाई जा रही है तो कहीं स्लैब रखे जा रहे हैं। बारिश से पहले सभी खुले नालों को बंद करके नगर निगम हादसे को रोकने का इंतजाम करने में शिद्दत से जुट गया है।