मथुरा। रिफाइनरी के सामने इंडस्ट्रियल एरिया में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक निगम (यूपीएसआईडीसी) की ग्लैमसन हेल्थकेयर की नयी यूनिट ग्लैमसन बायोटेक की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का फीता काटकर विधि विधान के साथ शुभारंभ हुआ। दवा कंपनी ग्लैमसन हैल्थकेयर में पहले से ही एलोपैथिक टेबलेट्स, कैप्सूल व सीरप आदि का निर्माण कर रही है जबकि बगल की दूसरी कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में आयुर्वेदिक दवा, सीरप व अन्य उत्पाद तैयार होंगे।
मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट का शुभारंभ कंपनी के निदेशक नवीन चौधरी एडवोकेट की माता जी श्रीमती राजकुमारी धर्म पत्नी श्रीमती शिवानी चौधरी और दूसरे निदेशक अरुण शर्मा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजू शर्मा प्रोडक्शन हेड अंकित शर्मा मार्केटिंग हेड इंजीनियर आकाश शर्मा एवं समस्त परिवार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने कंपनी में दवा निर्माण की प्रोसेसिंग को जाना।
शुभारंभ मौके पर मथुरा-वृंदावन नगर निगम के पार्षद घनश्याम चौधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णवीर सिंह रतनवीर सिंह गुरुग्राम के अरुण कुमार सिंह कीर्ति राज सिंह कृष्णा सिंह गोपाल चौधरी कंपनी के निदेशक (प्रशासन) राजेश शर्मा अक्षय गौड़ चंद्र प्रताप सिंह सिकरवार प्रिया चौधरी राधा चौधरी हेमलता चौधरी कुलदीप सिंह रोनव चौधरी ईशान चौधरी डी के खत्री आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।