कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन। थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि थाना गोवर्धन में एक बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक द्वारा बालिका से जबरन शारीरिक सम्बंद बनाये गए हैं। इस सम्बंद में शीघ्र ही कठोर विधिक कार्रवाई की जायेगी।
मंगलवार को राधाकुंड के एक गॉव में एक 18 वर्षीय युवक ने हैवानियत दिखाते हुए पडौस में रहने वाली करीब सात वर्षीय बालिका को टीबी दिखाने के बहाने उस वक्त अपने घर बुलाया जब घर पर कोई नही था जिसका युवक ने पूरा फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और घटना के पश्चात फरार हो गया। जब बालिका रोती हुई घर पहुँची और शरीर से रक्त निकलता देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। बालिका ने पूरी घटना घर वालों को बताई और पीड़ित परिजन बालिका को लेकर गोवर्धन थाने पहुंचे। यहां बालिका के पिता ने गॉव के ही पड़ौस में रहने वाला करीब 18 वर्षीय युवक कान्हा पुत्र श्याम पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया और आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। थाना पुलिस आनन फानन में घटना की जांच में जुट गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व राधाकुंड चौकी पुलिस गांव में घटना की जानकारी करने पहुँची। यहां परिजनों व लोगों से पूछताछ कर घटना की जाँच की गई। पीड़ित बालिका के पिता ने बताया कि पडौसी युवक ने बालिका को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया है। जिसकी रिपोर्ट करने गोवर्धन थाने आएं है।