मथुरा । संस्कृति विश्वविद्यालय का पांचवां दीक्षांत समारोह 29 जुलाई को होने जा रहा है। समारोह में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को उपाधियां देकर सम्मानित करेंगें। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त छह विभूतियों को विश्वविद्यालय द्वारा मानद उपाधि देकर देकर सम्मानित किया जा रहा है। ये छहों विभूतियां विशिष्ठ अतिथि के रूप में समारोह में सम्मलित होंगी।
संस्कृति विश्वविद्यालय अपना पांचवा दीक्षांत समारोह विशेष गरिमापूर्ण माहौल में मनाने जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह में भाग लेने के साथ-साथ विश्वविद्यालय में एक पौधा भी रोपेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे। समारोह में भाग लेने आ रहे विशिष्ठ अतिथियों में अयोध्या में रामलला मूर्ति बनाने वाले प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज, मुंबई में रहने वाली हिंदुजा ग्रुप के अशोक हिंदुजा की बेटी संगीतकार,डीजे सत्या हिंदुजा (जिन्होंने न्यूरोसाइंटिस्ट के साथ मिलकर भारतीय संगीत के साथ सौर्यमंडल संगीत तैयार कर वैश्विक ख्याति अर्जित की है), संतूर वादक पद्मश्री स्वर्गीय शिवकुमार के विश्वप्रसिद्ध संतूर वादक पुत्र, राहुल शर्मा, अंतरराष्ट्रीय चित्रकार, विचारक उदयराज गणनिस, विश्वप्रसिद्ध फैशन डिजाइनर कृष्णा मेहता, अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लेखक रोशेल पोडकर, संस्कृति ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके गुप्ता, संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति राजेश गुप्ता के अलावा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त व्यवसाई एवं हस्तियां भी भाग लेने आ रही हैं।
विश्वविद्यालय में चौथे दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं।
दीक्षांत समारोह में 34 पीएचडी शोधार्थियों को डॉक्टरेट उपाधि, ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 109 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा। समारोह की सफलता के लिए बनाई गईं विभिन्न समितियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।