मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। रेलवे के ट्रेफिक कन्ट्रोलर की लापवाही के चलते एक मिलिट्री स्पेशल ट्रेन गलत सिग्नल के चलते दिल्ली की जगह राजस्थान के दौसा पहुंच गई। जिसकी कई किलोमीटर गलत रास्ते पर चलने के बावजूद ड्राइवर और लोको पायलट ने सुध नही ली। गनीमत रही कि इस लाइन पर कोई और रेल नहीं आ रही थी।
बताया जाता है कि इस मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में सेना का आवश्यक सामान और कुछ जवान भी सवार थे। ट्रेन को दिल्ली जाना था लेकिन वह राजस्थान के दौसा पहुंच गई ये अच्छा रहा कि उक्त ट्रेन बिना किसी दुर्घटना के दौसा पहुंच गई। जब ट्रेन दौसा पहुंची तो ट्रैफिक कंट्रोलर ने मालगाड़ी को आगे जाने से रोक दिया और तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन का इंजन बदलकर मालगाड़ी को वापस दिल्ली भेजा गया। उक्त घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच कमेटी बनाई है। जिसने आगरा मंडल और जयपुर मंडल ने ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को तलब किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन जब मथुरा से दिल्ली के लिए निकली तब मथुरा कंट्रोलर ने उसे दिल्ली की बजाय जयपुर की तरफ सिग्नल दे दिया जिसके बाद ट्रेन जयपुर की तरफ निकल गई। ट्रेन निकलने के बाद ना ही ट्रैफिक कंट्रोलर ने मिलिट्री स्पेशल मालगाड़ी की सुध ली और ना ही लोको पायलट को पता चला कि ट्रेन कहां और कैसे जा रही है।