मथुरा में दिनदहाड़े सीए के घर धावा, महिला को बेहोश कर एक घंटे तक लूटपाट

तीन बदमाश, एक बच्चा साथ… और पुलिस 24 घंटे से नदारद!

मथुरा। थाना गोविंद नगर क्षेत्र अंतर्गत श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास महाविद्या कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। दो महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा साथ लेकर बदमाशों ने रिहायशी मकान में घुसकर सुनियोजित तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार चौकी डीग गेट क्षेत्र की महाविद्या कॉलोनी में आरोपित पहले घर का मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर घुसे, फिर जाली गेट व कमरे का दरवाजा खोल दिया। उस समय घर में अकेली महिला सो रही थी। बदमाशों ने महिला को बेहोशी की दवा सुंघा दी, जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद पुरुष साथी को बुला लिया गया जबकि दूसरी महिला बच्चे को लेकर बाहर पहरा देती रही।
करीब एक से डेढ़ घंटे तक बदमाश घर के भीतर आराम से घूमते रहे, अलमारियां खोलीं और नकदी व जेवरात समेट कर फरार हो गए। वारदात के समय महिला के पति अक्षय भारद्वाज निवासी एमआई-26 महाविद्या कॉलोनी द्वितीय चरण ड्यूटी पर थे, जबकि उनका चार्टर्ड अकाउंटेंट बेटा नोएडा में था।
शाम को घर लौटने पर महिला ने बताया कि वह बेहोश हो गई थी। जब होश आया तो घर का सामान बिखरा मिला और अलमारी का ताला खुला हुआ था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है।
पीड़ित परिवार ने उसी रात एसएसपी व थाना गोविंद नगर की ई-मेल आईडी पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर और सीसीटीवी फुटेज भेज दी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता सवालों के घेरे में है।
अब सवाल यह है कि जब श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास सुरक्षित कही जाने वाली कॉलोनी में दिनदहाड़े इस तरह वारदात हो सकती है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या भरोसा?
पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।