मथुरा में मतदाता पुनरीक्षण अभियान का विशेष रोल प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

मेगा कैंप, सुनवाई प्रक्रिया व कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं की हुई समीक्षा

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष रोल प्रेक्षक / संयुक्त सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 के तहत तहसील सदर का निरीक्षण किया। उन्होंने 31 जनवरी 2026 को आयोजित मेगा कैंप / खुली बैठक तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा की जा रही सुनवाई की प्रक्रिया का जायजा लिया।
इसके अलावा श्री अग्रवाल ने बी.एस.ए. कॉलेज में आयोजित मेगा कैंप / खुली बैठक का भी निरीक्षण किया और वहां मतदाता पंजीकरण से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन तथा विलोपन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह अपर जिलाधिकारी (वि. एवं रा.) डॉ. पंकज कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे. जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसके उपरांत विशेष रोल प्रेक्षक ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान 2026 की प्रगति पर चर्चा की तथा पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर जोर दिया।