सिस्टम पर सवाल: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट का गणतंत्र दिवस पर इस्तीफा, UGC नियमों को बताया ‘काला कानून’

बरेली । उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया। 2019 बैच के PCS अधिकारी अग्निहोत्री ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अपना त्यागपत्र राज्यपाल और जिलाधिकारी को ई-मेल के जरिए भेजा। इस्तीफे के पीछे उन्होंने UGC के नए नियमों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने को मुख्य कारण बताया है।

​नीतियों के खिलाफ बगावती तेवर
​अलंकार अग्निहोत्री ने अपने इस्तीफे में स्पष्ट रूप से लिखा कि UGC द्वारा 2026 में लागू किए गए नए नियम सामाजिक सामंजस्य के विरुद्ध हैं। उन्होंने इन नियमों को ‘काला कानून’ करार देते हुए कहा कि इससे सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों का हनन होगा और शिक्षा व्यवस्था में भेदभाव बढ़ेगा। इस्तीफे से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर इन नियमों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला था।