स्टार प्लस का नया शो ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ की हुई घोषणा, प्रोमो हुआ रिलीज़

 

मुंबई । स्टार प्लस के नये शो ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ का प्रीमियर तीन फरवरी को रात 8:30 बजे पर होने जा रहा है। स्टार प्लस अपने प्राइम टाइम फिक्शन स्लॉट में एक नया शो जोड़ने जा रहा है। ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा। चैनल ने इसका नया प्रोमो रिलीज़ किया है, जो दिखाता है कि बाहर से बिल्कुल आम लगने वाली पति-पत्नी की ज़िंदगी के पीछे एक बड़ा राज छुपा हुआ है। रोज़मर्रा की बातें, रिश्तों की उलझनें और साथ ही एक सीक्रेट लाइफ, यही इस शो को खास बनाती है और दर्शकों को कुछ नया देखने का एक्साइटमेंट देती है।

 

नील भट्ट और शांभवी सिंह की लीड जोड़ी वाला ‘मिस्टर एंड मिसेज परशुराम’ दर्शकों को शिवप्रसाद और शालिनी से मिलवाता है, जो अपने दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के साथ एक आम-सी ज़िंदगी जीते नज़र आते हैं। बाहर की दुनिया के लिए शिवप्रसाद एक सादा, ज़मीन से जुड़ा इंसान है, जो अपने परिवार से प्यार करता है और छोटी-सी, सुकून भरी लाइफ में खुश है। लेकिन इस सीधी-सादी छवि के पीछे एक चौंकाने वाला सच छुपा है, जो कहानी को पूरी तरह अलग मोड़ देता है।

शो में नील भट्ट ड्यूल रोल में नज़र आएंगे। एक तरफ़ वे हैं शिवप्रसाद एक प्यार करने वाले पति और जिम्मेदार पिता, जो अपने परिवार के लिए हर वक्त खड़ा रहता है। वहीं दूसरी तरफ़ है परशुराम एक ट्रेंड स्पाई, जिसकी ज़िंदगी घर-गृहस्थी से बिल्कुल अलग, खतरे और सीक्रेसी से भरी हुई है। शिवप्रसाद की सबसे बड़ी चुनौती सिर्फ़ दो ज़िंदगियाँ जीना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि ये दोनों दुनिया कभी टकराएं नहीं। एक ओर देश के लिए मिशन, दूसरी ओर परिवार की ज़िम्मेदारी और इसी बैलेंस में छुपा है शो का असली सस्पेंस।

कहानी की इमोशनल गहराई को और बढ़ाती है शालिनी, जिसका किरदार शांभवी सिंह निभा रही हैं। शालिनी को ज़रा-सी भी भनक नहीं है कि उसका पति एक डबल लाइफ जी रहा है। शिवप्रसाद ने अपनी असली पहचान सिर्फ़ दुनिया से ही नहीं, बल्कि अपनी सबसे करीबी इंसान से भी छुपा रखी है। सच को छुपाने की यही जद्दोजहद कहानी में लगातार तनाव, इमोशनल कन्फ्लिक्ट और बड़े खुलासों की ज़मीन तैयार करती है, जो शो को एक साथ रिलेटेबल भी बनाती है और थ्रिल से भर देती है।