मथुरा में चाय की दुकान बनी राष्ट्रभक्ति का केंद्र, रमेश चायवाला 15 वर्षों से जगा रहा देशप्रेम की अलख
मथुरा। देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी पावन अवसर पर ब्रज क्षेत्र में भी देशप्रेम की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। महानगर के होली गेट चौराहे पर चाय की दुकान चलाने वाले रमेश चायवाला पिछले 15 वर्षों से अपने तरीके से राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रहे हैं।
रमेश चायवाला हर वर्ष 26 जनवरी से पांच दिन पूर्व राह चलते लोगों को तिरंगे के बैज, स्टीकर और छोटे ध्वज निःशुल्क वितरित करते हैं। उनका उद्देश्य लोगों के मन में देश के प्रति प्रेम और एकता की भावना को मजबूत करना है। इस पूरी व्यवस्था पर वे हर वर्ष करीब 2 से 3 हजार रुपये स्वयं खर्च करते हैं।
रमेश का कहना है मैं चाहता हूं कि गणतंत्र दिवस के दिन हर नागरिक के घर, दुकान और यहां तक कि उसके सिर पर भी तिरंगा नजर आए। तिरंगा हमें एकता बलिदान और देश के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है।
उनकी इस पहल से राहगीरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग गर्व के साथ तिरंगा बैज लगाकर आगे बढ़ते हैं और रमेश के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रमेश जैसे लोग ही असली मायनों में राष्ट्रभक्ति को जीवंत बनाए हुए हैं। चाय की दुकान से उठती भाप के साथ देशप्रेम की खुशबू भी फैल रही है।
रमेश चायवाले की यह पहल साबित करती है कि राष्ट्रभक्ति किसी पद या धन की मोहताज नहीं होती, बस दिल में देश के लिए सच्चा जज्बा होना चाहिए।