मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में हरदोई अव्वल जिलों में शामिल, डीएम अनुनय झा सम्मानित

हरदोई।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हरदोई जनपद को प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यूपी दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित प्रेरणा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा (आईएएस) को प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी भी मौजूद थे।
सम्मान समारोह के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि “मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराना सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। यह सम्मान पूरे हरदोई जनपद की जनता को समर्पित है।”
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनपद में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और अधिक योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। यह उपलब्धि प्रशासनिक पारदर्शिता एवं टीम वर्क का परिणाम है।