वृंदावन में ‘त्रिशक्ति’ का संगम: सीएम योगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष एक साथ सुनेंगे ‘मन की बात’

​बांके बिहारी की नगरी में जुटेंगे दिग्ग्ज; चप्पे-चप्पे पर पहरा, प्रशासन ने झोंकी ताकत

​वृंदावन (मथुरा)। कान्हा की नगरी रविवार को वीवीआईपी मूवमेंट की गवाह बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी एक साथ वृंदावन में मौजूद रहेंगे। अक्षय पात्र स्थित चंद्रोदय मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर धर्मनगरी में उत्साह और सुरक्षा का माहौल चरम पर है।

बांके बिहारी की चौखट पर टेक सकते हैं मत्था
​सूत्रों के मुताबिक तीनों दिग्गज नेता कार्यक्रम के पश्चात ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मांट विधायक राजेश चौधरी के आवास पर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

​निरीक्षण में जुटे अफसर, रातों-रात बदली सड़कें
​मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने शनिवार को खुद मोर्चा संभाला। अफसरों ने कार्यक्रम स्थलों और प्रस्तावित मार्गों का बारीकी से निरीक्षण किया। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग की टीमें पिछले 48 घंटों से सड़कों को गड्ढामुक्त करने, रंग-रोगन और स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त करने में जुटी हैं। नए बस स्टैंड से लेकर बिरला मंदिर मार्ग को पूरी तरह चमकाया जा रहा है।

​सुरक्षा का घेरा सख्त, अतिक्रमण पर चला ‘हथौड़ा’
​सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठा रहा है। डीग गेट चौकी के सामने से अस्थाई अतिक्रमण और मंडी को पूरी तरह हटवा दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। देर शाम तक प्रोटोकॉल मिलने की संभावना है।
नए बस स्टैंड के अंडरपास के निकट दोनों साइड पर्दे लगा दिए गए हैं ताकि मुख्यमंत्री को गंदगी आदि दिखाई ना दे।

बाजना कट से होगी शुरुआत, छोटी जनसभा को करेंगे संबोधित
मांट क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश चौधरी के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन तथा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अपने दौरे की शुरुआत प्रात 9. 30 बजे मांट तहसील क्षेत्र के बाजना कट पर आयोजित कार्यक्रम से करेंगे। यहां तीनों नेता एक छोटी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वृंदावन के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधायक राजेश चौधरी के आवास पर भोजन करेंगे।