मथुरा में सड़क सुरक्षा माह में सख्त कार्रवाई , 68 वाहनों के कटे चालान
अवैध पार्किंग व बिना फिटनेस स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग का शिकंजा
मथुरा । 1 से 31 जनवरी 2026 तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को जीरो फैटेलिटी माह के 23वें दिवस परिवहन विभाग द्वारा सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया। वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत के नेतृत्व में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह एवं यात्री/मालकर अधिकारी पूजा सिंह द्वारा सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 68 वाहनों के अवैध पार्किंग में चालान किए गए तथा चालकों को गलत पार्किंग से होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रवर्तन दलों ने जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बिना फिटनेस, परमिट एवं बीमा के संचालित स्कूली वाहनों के संबंध में नोटिस जारी किए। सभी विद्यालयों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना फिटनेस वाहनों का संचालन किसी भी स्थिति में न किया जाए अन्यथा वाहन स्वामी के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध भी विधिक कार्रवाई की जाएगी।