गुप्त नवरात्रों के बीच धूमधाम से मना मां रंगेश्वरी का 31वां स्थापना दिवस

मथुरा । साल में आने वाले चार नवरात्रों में से दो गुप्त नवरात्र विशेष फलदायी माने जाते हैं। इन गुप्त नवरात्रों के दौरान देवी उपासना से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इसी क्रम में रंगेश्वर महादेव मंदिर में विराजमान राजराजेश्वरी महामाई महाकाली मां रंगेश्वरी का 31वां स्थापना दिवस रंगेश्वरी काली भक्त मंडल समिति द्वारा श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां रंगेश्वरी काली भक्त मंडल के संरक्षक अशोक गुप्ता माईदास ने सहयोगियों के साथ पंचामृत, इत्र एवं गुलाब जल से विधिवत अभिषेक कर की। इसके उपरांत महामाई को झिलमिलाती चुनरी, आकर्षक वस्त्र एवं मनोहारी श्रृंगार सामग्री अर्पित की गई। चुनरी मनोरथ में सैकड़ों की संख्या में चुनरियां एवं साड़ियां मां भगवती को अर्पित की गईं।

भव्य श्रृंगार एवं फूल बंगले के मध्य महामाई ने भक्तों को अलौकिक दिव्य दर्शन देकर कृतार्थ किया। इस अवसर पर मां रंगेश्वरी, रंगेश्वर महादेव एवं हनुमानजी का सवामनी भोग अर्पित किया गया। तत्पश्चात मंदिर परिसर में हवन, कन्या एवं लांगुरा पूजन संपन्न हुआ।
रात्रि में महामाई के गुणगान का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विशेष कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा मंदिर परिसर मां भगवती की भक्ति और जयकारों से गूंज उठा।

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मां रंगेश्वरी काली भक्त मंडल के संरक्षक अशोक गुप्ता माईदास, अध्यक्ष राजेश (आरके ज्वैलर्स), महामंत्री कन्हैया लाल (विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष), कोषाध्यक्ष अमरनाथ गोयल सहित अनिल महावनिया, प्रदीप अग्रवाल (श्री ग्रुप), अनिल (चांदी वाले), दीपक रौहेला, शोभित अग्रवाल एवं अन्य श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।