मथुरा के 4366 लाभार्थियों के खातों में पहुंचे 43.66 करोड़ , महापौर-विधायक ने वितरित किए एक लाख की प्रथम किश्त के प्रमाण पत्र

मथुरा । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के बीएलसी घटक के अंतर्गत जनपद मथुरा में कुल 5019 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसके सापेक्ष शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में 4366 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किश्त के रूप में 1-1 लाख रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए, जिससे जनपद में कुल 43.66 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं नगर आयुक्त जग प्रवेश ने लाभार्थियों को प्रथम किश्त के प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रवेश, रवि कुमार, पोहप सिंह, राधा, धर्मेंद्र, रूबी, मीरा, उर्मिला, रानी, इंद्रावती, लिपि मजूमदार, ज्ञान प्रकाश, करण कुमार, सौरभ पांडे, रामकुमार सहित अनेक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि शेष 653 लाभार्थियों में से 300 को पूर्व में भुगतान किया जा चुका है, 66 अपात्र पाए गए हैं तथा 287 लाभार्थियों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है।

यह योजना न केवल पक्के मकान का सपना साकार कर रही है, बल्कि गरीब परिवारों के जीवन में गरिमा, सुरक्षा और स्थायित्व भी सुनिश्चित कर रही है। कार्यक्रम में डूडा कार्यालय के नगर प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।