मथुरा । मकर संक्रांति पर्व को लेकर नगर निगम मथुरा–वृंदावन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त जगप्रवेश के निर्देश पर शहर में विशेष स्वच्छता अभियान छेड़ दिया गया है। घाटों, मंदिरों, प्रमुख मार्गों, तिराहों-चौराहों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक शिफ्टवार सफाई का महाअभियान तेज कर दिया गया है।
नगर निगम अधिकारियों की सीधी निगरानी में ध्रुव घाट, बंगाली घाट, विश्राम घाट सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर लगातार सफाई कराई जा रही है। साथ ही मंदिरों के आसपास और घाटों की ओर जाने वाले मार्गों को भी पूरी तरह चमकाया जा रहा है, ताकि मकर संक्रांति पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
नगर निगम की अधिकृत कार्यदाई संस्था किंग ग्रुप द्वारा दिन-रात शिफ्टों में सफाई कार्य कराया जा रहा है। कूड़ा निस्तारण, मार्गों की धुलाई और सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है। निगम प्रशासन का साफ संदेश है—त्योहार पर गंदगी नहीं, सिर्फ स्वच्छता। इस अभियान का नेतृत्व किंग ग्रुप के मैनेजर दीपक गौतम कर रहे हैं, जिनकी निगरानी में सफाई टीम पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में डटी हुई है। नगर निगम का दावा है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित मथुरा का अनुभव मिलेगा।