मथुरा से खाटू श्याम दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, रेस्टोरेंट संचालक समेत दो की मौत
मथुरा/जयपुर। मथुरा से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं की कार बुधवार तड़के भीषण हादसे का शिकार हो गई। सीकर जिले के रींगस कस्बे में खाटू श्यामजी मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में मथुरा निवासी रेस्टोरेंट संचालक रिंकू सैनी और उनके हेल्पर अमित की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसा बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे रींगस थाना क्षेत्र में होटल माखन मटकी के पास हुआ। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है।
रींगस थाना के एएसआई सांवताराम ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां कार पेड़ से टकराई हुई मिली। दुर्घटना में रिंकू सैनी और अमित की मौत हो गई जबकि घायल दुर्गेश, अजय, केवल और विनोद को उपचार के लिए रींगस अस्पताल ले जाया गया। तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर के एसके अस्पताल रेफर किया गया है।
दोनों मृतकों के शवों को रींगस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को थाने में खड़ा कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि सभी कार सवार एक-दूसरे के परिचित थे और मकर संक्रांति के अवसर पर खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए मंगलवार रात मथुरा से रवाना हुए थे। मृतक रिंकू सैनी मथुरा के विकास नगर, कुसुम वाटिका के पीछे के निवासी थे और हाईवे पर सिटी अस्पताल व अमर हेल्थ केयर के बीच अपना ढाबा/रेस्टोरेंट संचालित करते थे। वे अपने मिलनसार स्वभाव के लिए क्षेत्र में जाने जाते थे।