मथुरा। होनहार बेटी आयेशा ने स्केटिंग में शानदार प्रदर्शन कर जिले का परचम लहरा दिया। तीसरी उत्तर प्रदेश स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर आयेशा को बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने सम्मानित किया। इस उपलब्धि से न केवल मथुरा बल्कि पूरे प्रदेश में खेल प्रतिभाओं का मान बढ़ा है।
कम उम्र में ही स्केटिंग के प्रति जुनून रखने वाली आयेशा ने प्रतियोगिता के अंडर-9 वर्ग में प्रथम स्थान और अंडर-11 वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सभी को प्रभावित किया। उसकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। पिता नज़र हुसैन और माता रूबी ने बेटी की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आयेशा वृंदावन स्केटिंग अकादमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उसके कोच शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 17 और 18 जनवरी को पुणे में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए भी आयेशा का चयन हो चुका है। कोच के अनुसार आयेशा राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतने की प्रबल दावेदार है।
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान द्वारा सम्मानित किए जाने से आयेशा का आत्मविश्वास और उत्साह कई गुना बढ़ गया है। उसकी इस सफलता ने मथुरा की उभरती खेल प्रतिभाओं को नई प्रेरणा और नई उड़ान दी है।