मथुरा: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानन्द जी महाराज के श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही हर ओर हड़कंप मच गया । बताया जाता हैं कि
संत प्रेमानंद महाराज कुछ समय पूर्व तक यहां निवास करते थे लेकिन कुछ समय से महाराज अब केलीकुंज स्थित आश्रम में निवास करते हैं । प्रेमानंद जी के श्री कृष्णा शरण में फ्लैट नंबर 212 में आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंच गई । फ्लैट के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया गया। फ्लैट में आग की सूचना से चारों ओर हड़कंप मच गया । प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट पर आग की खबर लगते ही आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए । आग पर कुछ ही क्षणों में काबू पा लिया गया । इस अग्निकांड में किसी प्रकार का कोई जनहानि और नुकसान नहीं हुआ है । वही आग की कवरेज करने गए कुछ मीडिया कर्मियों के साथ भी प्रेमानंद जी महाराज के शिष्यों ने अभद्रता की । इस बारे में सीओ सदर पी पी सिंह का कहना है कि श्री कृष्ण शरणम के फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई आग पर कुछ समय में काबू पा लिया गया है ।
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि अचानक तार जलने बदबू आई बाहर आकर देखा धुँआ निकल रहा था । उनका कहना है महाराज जी पहले रहते थे अब यहाँ नही रहते हैं ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.