मथुरा। धर्मनगरी मथुरा में वाहन चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस-प्रशासन को खुली चुनौती देने लगे हैं। ताजा मामला शनिवार का है, जब सांसद हेमामालिनी की जनसुनवाई के दौरान ही एक फरियादी की नई मोटरसाइकिल चोरी हो गई।
कैलाश नगर कॉलोनी निवासी विमल ने बताया कि उन्होंने 5 जनवरी को ही नई हीरो होंडा स्प्लेंडर खरीदी थी। शनिवार को वे अपनी शिकायत लेकर कैलाश नगर में आयोजित सांसद जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे और बाइक को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया। लेकिन जनसुनवाई से बाहर निकलते ही उनके होश उड़ गए—बाइक मौके से गायब थी।
काफी तलाश के बावजूद मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बाइक चोरों का आतंक चरम पर है और पहले भी कई दोपहिया वाहन चोरी हो चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक इन घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने में नाकाम रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सांसद की मौजूदगी और जनसुनवाई जैसे कार्यक्रम के दौरान चोरी हो जाना, सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
पीड़ित विमल ने थाना जैंत पहुंचकर बाइक चोरी की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। यह घटना साफ संकेत देती है कि धर्मनगरी में वाहन चोर बेखौफ हैं और कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं।