रमनलाल शोरावाला स्कूल 28 रन से जीता, सेमीफाइनल में बनाई जगह
जिला जूनियर क्रिकेट लीग: भुवनेश के पंजे और आयुष की बल्लेबाजी से पस्त हुई अशोका इंटेलेक्ट की टीम
मथुरा। जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला जूनियर क्रिकेट लीग में गुरुवार को रमनलाल शोरावाला इंटरनेशनल स्कूल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अशोका इंटेलेक्ट स्कूल को 28 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही रमनलाल शोरावाला की टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
हरीश राघव क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में रमनलाल शोरावाला स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम 11.3 ओवरों में 92 रन बनाकर सिमट गई। टीम की ओर से आयुष ने सर्वाधिक 25 रन, प्रिंस ने 20 और चिराग ने 10 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अशोका इंटेलेक्ट स्कूल की ओर से सटीक गेंदबाजी करते हुए विनोद और करन कुंतल ने 3-3 विकेट झटके, जबकि यश और आयुष को 2-2 सफलताएं मिलीं।
93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अशोका इंटेलेक्ट स्कूल की शुरुआत बेहद खराब रही। रमनलाल शोरावाला के गेंदबाज भुवनेश कुमार की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) के सामने टीम संघर्ष करती नजर आई। करन कुंतल ने 26 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से समर्थन न मिलने के कारण पूरी टीम 10.5 ओवर में मात्र 63 रन पर ढेर हो गई। चिराग ने भी 2 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाविक राघव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान आयोजन सचिव रोहित सिंह, अमित सारस्वत और दीक्षा गौतम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मैच में अंपायरिंग लकी शर्मा व अनिल आहूजा ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अर्चित समाधिया ने संभाली।