कड़कती ठंड में भी अडिग आस्था, ब्रजभूमि में श्रद्धालुओं की परिक्रमा जारी

मथुरा । कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास में कोई कमी नहीं आई है। मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। ठिठुरन भरी सर्द हवाओं के बीच भी श्रद्धालु पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ परिक्रमा मार्गों पर आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।
परिक्रमा करने वालों में बुज़ुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। कई श्रद्धालु नंगे पांव परिक्रमा करते हुए दिखे। सीमित संसाधनों और ठंड से बचाव की कम व्यवस्था के बावजूद श्रद्धालुओं के चेहरे पर थकान नहीं, बल्कि श्रीकृष्ण के प्रति अटूट विश्वास साफ झलक रहा है। सुबह तड़के से ही वृंदावन परिक्रमा मार्ग, गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा और बरसाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि ब्रजभूमि में कदम रखते ही सभी कष्ट गौण हो जाते हैं और परिक्रमा स्वयं में आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करती है।

हालांकि कड़कती ठंड के बीच परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अलाव, गर्म पानी, चिकित्सा सुविधा और विश्राम स्थलों की पर्याप्त व्यवस्था न होने से कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ठंड के मौसम में विशेष इंतज़ाम करने की मांग की है।
श्रद्धालुओं की यह अटूट आस्था यह स्पष्ट संदेश देती है कि मथुरा–वृंदावन पर्यटन नहीं, बल्कि आस्था, तप और विश्वास की भूमि है, जहां हर मौसम में भक्ति सर्वोपरि रहती है। खासकर बाहर से आने श्रद्धालुओं का कहना है कि इन प्रमुख तीर्थ स्थलों पर विशेष इंतजाम करने चाहिए ताकि दूर दराज से आने वाले लोग योगी सरकार की कार्य शैली की प्रशंसा कर सके।