चौमुंहा (मथुरा)। जैंत थाना क्षेत्र के सुनरख गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पुलिस और ग्रामीणों को हैरानी में डाल दिया है। गांव की एक 19 वर्षीय युवती आधी रात को स्कूटी लेकर घर से निकली और अपने साथ करीब 30 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी भी ले गई। घटना 20 दिसंबर की रात की बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे, जब पूरा परिवार गहरी नींद में था, तभी युवती चुपचाप घर से स्कूटी निकालकर चली गई। सुबह परिजनों की नींद खुली तो बेटी घर से गायब थी और अलमारी में रखे गहने व नकदी भी नहीं मिले, जिससे घर में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पहले अपने स्तर से युवती की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान गांव और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें युवती को एक अज्ञात युवक के साथ जाते हुए देखा गया।
परिजनों का आरोप है कि युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बहला-फुसलाया और मोटी रकम व गहनों के साथ उसे लेकर फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना जैंत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि युवती और युवक की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही दोनों को बरामद कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा