ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में छाता तहसील इकाई का गठन, विक्रम सैनी अध्यक्ष व सत्यपाल सिंह बने महासचिव
मथुरा । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापीए) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित अकबरपुर के एक ढाबा पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्रापीए मथुरा के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने की। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की छाता तहसील इकाई के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर छाता तहसील क्षेत्र के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से चौमुहां के वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सैनी को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन छाता तहसील का अध्यक्ष चुना गया, जबकि ठाकुर सत्यपाल सिंह को तहसील महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनियुक्त पदाधिकारियों के चयन पर उपस्थित पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की उम्मीद जताई। जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि विक्रम सैनी और ठाकुर सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में छाता तहसील में संगठन को नई दिशा मिलेगी और पत्रकारों की समस्याओं को मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सक्रिय है और निरंतर ग्रामीण पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता आ रहा है।
नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष विक्रम सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की गरिमा को बनाए रखते हुए पत्रकार हितों के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे। वहीं, महामंत्री ठाकुर सत्यपाल सिंह ने कहा कि संगठन का हित सर्वोपरि है और उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन वे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह, जिला कार्यकारी सदस्य खेमचंद मंगला, पवन अग्रवाल, तहसील संरक्षक सोनू सिंघल, मान्वेंद्र चौधरी, राजकुमार सिसोदिया, सत्यवीर सिसोदिया, धर्मेंद्र सिसोदिया, सौरभ सिसोदिया, विष्णु सिसौदिया, गोपीनाथ तिवारी, अनिल कुमार, धीरज, सचिन, तरुण, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, विजय शर्मा, दीपक बंसल, कपिल गर्ग, कृष्णा ठाकुर, संतोष कश्यप सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।