मथुरा । मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वृंदावन स्थित सौभरिवन के पास खादर क्षेत्र में चल रहे आठ अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया । प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी. सिंह के आदेश पर हुई इस कार्रवाई ने अवैध कॉलोनाइजरों में खलबली मचा दी है। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के आदेश पर निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों पर यह कार्रवाई की गई । इसमें तहत प्राधिकरण के बाद स. 2025/0000696 बालचन्द्र चरण दास, वाद सं. 289/2024-25 हरी बाबा व अन्य, वाद सं. 208/23-24 जितेन्द्र तिवारी, वाद सं. 287/2024-25 रामनाथ व पवन गौतम, वाद सं. 291/24-25 चन्दन सिंह एवं वाद सं. 210/2023-24 वैद्यनाथ महाराज से जुड़े निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। साथ ही एक साइट ऑफिस, उसकी बाउंड्रीवाल और कई अन्य अवैध भू-विभाजित प्लॉटों की दीवारों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की सघन मौजूदगी रही। थाना वृंदावन की टीम ने मौके पर सुरक्षा घेरा बनाकर किसी भी तरह की बाधा को रोकने के लिए पूरे अभियान में सहयोग किया। प्रवर्तन दल ने एक-एक कर खादर में बने आठ निर्माण को जमींदोज किया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एस.बी. सिंह ने कहा कि खादर क्षेत्र पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील है और यहाँ किसी भी प्रकार का निर्माण प्रतिबंधित है। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा भू-विभाजन कर अवैध कॉलोनियों को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि खादर क्षेत्र में जमीन खरीदने और मकान बनाने की भूल न करें, क्योंकि ऐसे सभी निर्माणों को प्राधिकरण कड़ाई से हटाएगा।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ प्राधिकरण की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आमजन को भविष्य में परेशानी से बचाने के लिए जागरूक होना चाहिए और किसी भी प्रतिबंधित क्षेत्र में भूमि खरीदने से पहले प्राधिकरण से सत्यापन अवश्य कराना चाहिए।

















Views Today : 1535