उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने की दुकानदारों से एस.आई.आर. में सहयोग की अपील

मथुरा। महानगर के होली गेट क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एस.आई.आर.) संबंधित बैठक उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष डॉ विशाल खुराना बॉबी भैया के प्रतिष्ठान पर आहुत की गई जिसमें व्यापारी भाइयों एवं शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि सभी एसआईआर में अधिकारीगण एव सरकार का सहयोग करे और जल्द से जल्द अपने अपने प्रपत्र भरकर बी एल ओ के पास जमा करा दे क्यूकि ये भविष्य के हित में उठाया गया कदम है।
बैठक के बाद मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञानपाल सिंह असिस्टेंट कमिश्नर फूड धीरेंद्र प्रताप सिंह और युवा अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर जाकर अनुरोध किया कि व्यापारी स्वयं और अपने ग्राहकों को भी इस कार्य में गति के लिए प्रेरित करे और सरकार को सहयोग प्रदान करे।
बैठक में मुख्य रूप से व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष डॉ विशाल खुराना (बॉबी भैया) नगर महामंत्री राजकुमार गोयल नमकीन वाले नगर कोषाध्यक्ष ललित गुप्ता बॉबी बृजवानी मृदुल अग्रवाल अमित अग्रवाल आदि मौजूद थे।