मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नवागत मुख्य कार्यपालक अधिकारी आई ए एस सूरज पटेल ने सोमवार को वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र और अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया। दोनों ही स्थलों पर सीईओ ने व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और श्रद्धालुओं से भी उनके अनुभव पूछे।
सोमवार को वृंदावन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल ने सर्व प्रथम पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) का निरीक्षण किया। यहाँ की डॉर्मेट्री, हॉल, मीटिंग हॉल, किचिन, शौचालय, स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया। टीएफसी में ठहरे श्रद्धालुओं से बातचीत की। यहाँ की सुविधाओं के बारे में पूछा। टीएफसी का संचालन देख रहे कुलदीप दीक्षित को विभिन्न व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीईओ सूरज पटेल ने वृंदावन में ही अन्नपूर्णा भवन को भी देखा। यहाँ की किचिन और भोजन तैयार करने वाली मशीन को देखा। सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। अन्नपूर्णा भवन परिसर में वृक्ष के चारों ओर लगे जाल पर वृक्ष का नाम और उससे उत्पन्न होने वाली अक्सीजन सहित अन्य जानकारी अंकित करने के निर्देश दिए। आधार कार्ड के बगैर भी यहाँ आने वालों को श्रद्धालुओं को भोजन कराने के लिए कहा। व्यवस्था में सुधार के लिए कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए।

















Views Today : 8427