मथुरा। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी, वृंदावन के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अशोक कुमार और जिलाधिकारी सीपी सिंह के नेतत्व में गुरुवार को मंदिर परिसर में स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया। इस दौरान समिति के सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार जिलाधिकारी सीपी सिंह एवं कमेटी शामिल चारो सेवायतों ने स्वयं मंदिर परिसर की धुलाई की। श्री बांके बिहारी जी मंदिर की देहरी और गर्भगृह के सामने जगमोहन की सफाई कर पोछा लगाया। उन्होंने मंदिर आँगन से फूल-पत्तियाँ, दोना–पत्तल आदि कचरा उठाकर बाहर डाला। पूरे परिसर को पानी से धोकर स्वच्छ वातावरण बनाने का संदेश दिया। सफाई के दौरान डीएम और एसएसपी अपने हाथो से धुलाई करने के साथ साथ कचरा एकत्रित करते देखे गए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट राजकुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह तथा गोस्वामी परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे और सफाई कार्य में सहयोग दिया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने कहा कि बीते दिवस प्रबंधन को लेकर लम्बी वार्ता हुई थी। कुछ बिंदु ऐसे आए कि फिर उनपर वार्ता का फैसला किया गया। एक बार फिर कमेटी लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन में संबंधित बिंदुओ पर चर्चा करेगी। श्रीबाँके बिहारी मंदिर में श्रमदान का अवसर मिला है यह रोमांच वाला क्षण रहा।
मंदिर में हुई इस सामूहिक सफाई और श्रमदान से श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। यह पहल मंदिर परिसर को स्वच्छ रखने और श्रद्धालुओं में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया गया।

















Views Today : 9793