मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के नवागत सचिव आशीष कुमार सिंह ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार धारण करने के उपरांत सचिव श्री सिंह ने बताया कि मथुरा प्रदेश के प्रमुख जनपदों में शुमार है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा यहां फोकस रहता है। उनका प्रयास रहेगा कि विकास प्राधिकरण के कार्यों से स्थानीय जनता के साथ साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि वह सुनियोजित विकास सुंदर मथुरा की परिकल्पना के साथ विकास प्राधिकरण के कार्यों को अमलीजामा पहनाएंगे। अवैध निर्माणों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाएगा। वहीं मानचित्र स्वीकृत कराने में आने वाली परेशानियों के बारे में उन्होंने कहा कि वह नई महायोजना का अध्ययन कर पूर्ण पारदर्शिता का ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा कि एमवीडीए के नियमों के अनुसार काम किया जाएगा। काम में देरी के लिए अधीनस्थों के विरूद्ध भी कार्यवाही से गुरेज नहीं होगा। प्राधिकरण पर बहुत जिम्मेदारियां हैं। वह पूरी कोशिश करेंगे कि जनता में प्राधिकरण की छवि बेहतर हो। जनता के लिए भी प्रातः दस बजे से 12 बजे तक का समय निर्धारित किया जाएगा।
सन 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने अपने सेवाकाल की शुरुआत बरेली से की उसके बाद वह हरदोई रायबरेली बुलंदशहर में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे। शाहजहांपुर में नगर मजिस्ट्रेट और कन्नौज में अपर जिला अधिकारी (वित्त/रा) के पद पर तैनात हुए। शासन ने उनको कन्नौज से मथुरा में सचिव पद पर नियुक्त किया है।
समीपवर्ती जनपद अलीगढ़ के मूल निवासी नवागत सचिव आशीष कुमार सिंह बुधवार की शाम कन्नौज से मथुरा आ गए थे। सांयकाल उन्होंने वृंदावन जाकर श्री बिहारी जी के दर्शन किए। गुरुवार को उन्होंने उपाध्यक्ष एस बी सिंह से भेंट कर अपनी जॉइनिंग दी। पद भार ग्रहण् करने के पश्चात प्राधिकरण के अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान ओएसडी प्रसून द्विवेदी भी मौजूद रहे।

















Views Today : 8764