मथुरा। वृंदावन स्थित नगर निगम क्षेत्र रतन छतरी और राधा निवास वार्ड का नगर आयुक्त जग प्रवेश निरीक्षण करने अचानक पहुंच गए। यहाँ समग्र साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति का अवलोकन किया। इस दौरान रतन छतरी में अनुपस्थित तीन कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
सोमवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश वृंदावन क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे। यहाँ उन्होंने सबसे पहले वार्ड संख्या 69 रतन छतरी का निरीक्षण किया। वार्ड की समग्र स्वच्छता व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया। समग्र साफ-सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के साथ् ही उन्होंने सार्वजनिक शौचालय की स्थिति का भी अवलोकन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई जिसमें 23 में से 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर नगर आयुक्त ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने संबंधित सफाई निरीक्षक एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखें तथा क्षेत्र में भ्रमण कर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें जिससे क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर हो सके।
निरीक्षण के दौरान जोनल स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र, सफाई निरीक्षक सुभाष चंद्र एवं सफाई निरीक्षक राकेश उपस्थित रहे।
इसके उपरांत नगर आयुक्त द्वारा वार्ड संख्या 34, राधा निवास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि सतीश बघेल भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त ने आवश्यकता अनुसार दीवारों की मरम्मत, हैंडपंप की मरम्मत एवं समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए।

















Views Today : 10104