मथुरा। बरसाना के समीपवर्ती ग्राम करहला की नवनिर्वाचित प्रधान श्रीमती कृष्णा देवी ने कहा कि गांव का विकास बिना भेदभाव से किया जाएगा गांव के विकास के लिए निरंतर प्रयास करूंगी। दुबारा ग्राम प्रधान बनी श्रीमती कृष्णा देवी ने आज स्वंय अपने हाथों से गांव में सैनिटाइजेशन कर विशेष स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि गांव में सैनिटाइजेशन का काम शुरू करा दिया गया है तथा सफाई अभियान गांव की प्रत्येक गली में शुरू हो गया है। चार से पांच सफाई कर्मी लगाए गए हैं जो कि प्रत्येक गली से गंदगी साफ करेंगे।
प्रधान श्रीमती कृष्णा ने कहा गांव वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मुझे दोबारा मौका दिया है मैं विश्वास दिलाती हूं कि गांव करहला को जिले का एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित किया जायेगा।
इस अवसर पर उनके पति सुरेश प्रधान ने कहा कि गांव में सर्वांगीण विकास कराना हमारी पहली प्राथमिकता है गांव की हर समस्या का समाधान होगा। कार्यक्रम के अवसर पर सुरेश शर्मा राजेंद्र प्रसाद गोपाल प्रसाद पूर्व प्रधान दिनेश कुमार राजेश भाई सतीश चंद शर्मा ध्यान पाल रमेश चंद अजय धर्मो मोहित घनश्याम स्वरूप शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।