मथुरा । खुद की कनपटी पर पिस्टल रखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हाई वोल्टेज ड्रामा युवक ने कई घंटे तक अपने घर की छत पर खड़ा होकर किया। मौके पर पहुंची पुलिस काफी समझाने के बाद युवक को पकड़ सकी है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री फरह स्थित दीन दयाल धाम में स्मृति समारोह में भाग लेने आए थे। इसी दरम्यान मांट थाना क्षेत्र में नगला ह्रदयाल निवासी 27 वर्षीय सुमित ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। अपनी ही कनपटी पर पिस्टल रखकर तीन मंजिला घर की छत पर चढ़ गया और मुख्यमंत्री का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा। यह सूचना मिलते ही मथुरा पुलिस तत्काल हरकत में आई और गाँव पहुंच गई। इस दौरान इस ड्रामा को देखने के लिए भीड़ जुटी हुई थी। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी हुई तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस युवक के संदर्भ में जानकारी करने से पता चला कि वह नशे का आदी है। सम्पत्ति को लेकर उसका अपने चाचा के साथ विवाद चल रहा है। उसे समझाबुझाकर पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस युवक से और पूछताछ कर रही है।