मथुरा। कान्हा की नगरी में घोर कलयुग बढ़ता जा रहा है। घर में अपने हिस्से की एक बोरी से गेहूं लेने गये पिता को आज के कलियुगी पुत्र ने गोली मारकर घायल कर दिया। बीच बचाव करने आये छोटे भाई को भी डंडा मार कर घायल कर दिया। बल्देव पुलिस ने सीएचसी पर प्राथमिकी उपचार दिलाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क़स्बा दाऊजी में निवास कर रहे 55 वर्षीय महावीर पुत्र तुलाराम आज दोपहर अपने छोटे पुत्र राकेश के साथ अपने पुश्तैनी घर नगला गिरधर बल्देव अपने हिस्से के गेहूं लेने गया जैसे ही उसने अपने हिस्से की टंकी में से गेहूं निकालने लगा तभी बडे पु़त्र हरिओम की पत्नी ने उन्हें रोक दिया और अपने पति को बुला लिया। हरिओम ने पिता को गेहूं ले जाने को मना किया जिस पर विवाद हो गया। इस पर हरिओम ने पिता को गोली मार दी। गोली पिता महावीर के पैर में घुस गई बीच बचाव में छोटा पुत्र राकेश आया जिसे लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया।
छोटा पुत्र घायल अवस्था में पिता को लेकर थाना बल्देव पहुंचे जहां से पुलिस ने सीएचसी में प्राथमिकी उपचार दिलाकर जिला अस्पताल में उपचार के लिये भेजा है । घायल महावीर के अनुसार परिवार के झगडे के चलते वह अपनी पत्नी व छोटे बेटे राकेश के साथ दाऊजी आ कर रहने लगा तथा दोनों बड़े बेटे हरिओम व रूपेश गांव के पुराने घर में रहे रह है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।