मथुरा। श्री अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 के अंतर्गत 23 सितंबर को निकलने वाली महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए महाराजा अग्रसेन जी के स्वरूप की चर्चा पर सहमति बन गई है। महाराजा अग्रसेन का स्वरूप अनिल अग्रवाल (भट्टे वाले) धारण करेंगे।
अग्र समाज की हुई बैठक में सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र अग्रवाल सिक्का वाले मुख्य चुनाव अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल आदि पदाधिकारियों में महाराजा अग्रसेन का स्वरूप धारण करने के लिए समाजसेवी अनिल अग्रवाल भट्टे वालों के नाम पर सहमति बनी। मुख्य मीडिया प्रभारी सचिन अग्रवाल घी वालों एवं सह मीडिया प्रभारी जगत बहादुर अग्रवाल ने बताया कि अनिल अग्रवाल मूल रूप से मांट विधानसभा की नौहझील क्षेत्र के रहने वाले हैं तथा जीवन पर्यंत समाज सेवा में अपना सहयोग देते रहे हैं, जिनका व्यापारिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी जुड़ाव रहा है।
अनिल अग्रवाल भट्टे वालों के महाराजा अग्रसेन स्वरूप बनने पर योगेश बंसल कागजी धीरज गोयल राजकुमार अग्रवाल रद्दी वाले संदीप अग्रवाल अडूकी वाले अतुल अग्रवाल सुरेश चंद्र अग्रवाल हरिओम अग्रवाल शिवकुमार अग्रवाल कृष्ण मुरारी सर्राफ मनोज कुमार अग्रवाल मुकेश गर्ग महेश अग्रवाल हेमंत अग्रवाल आशा अग्रवाल मीरा अग्रवाल शशि अग्रवाल जागृति अग्रवाल अनुराग सिंघल चिराग अग्रवाल योगेश गोयल अतुल अग्रवाल विजय गोयल रामलीला सभा के प्रधानमंत्री मूलचंद गर्ग पंकज गर्ग राधा रमन अग्रवाल विभोर अग्रवाल आशीष गर्ग शंकर लाल अग्रवाल योगेश अग्रवाल रवि अग्रवाल मनीष मित्तल नवीन अग्रवाल विवेक बंसल सोनू हाथी अक्षय गर्ग दीपक गर्ग पुनीत बंसल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।