मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो द्वारा प्रीपेड टैरिफ में किए गए बदलाव और निवेशकों के सकारात्मक रुख के कारण शेयर में 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। राष्ट्रीय शेयर बाजार पर रिलायंस का शेयर 2.31 प्रतिशत चढ़कर 1413.60 रुपये पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन था जब कंपनी के शेयर लाभ में रहे। रिलायंस जियो ने अपने शुरुआती स्तर के पैक में बदलाव करते हुए 209 रुपये और 249 रुपये वाले एक जीबी प्रतिदिन के प्लान बंद कर दिए हैं। अब न्यूनतम पैक 299 रुपये से शुरू होगा, जिसमें डेढ़ जीबी प्रतिदिन की सुविधा और 28 दिन की वैधता होगी। इस कदम से जियो की कीमतें भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बराबर हो गई हैं, जो पहले से ही 299 रुपये में ऐसे पैक उपलब्ध करा रहे हैं।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव कंपनी की आमदनी को मजबूती देगा। आईआईएफएल के अनुसार, 249 रुपये वाला पैक जियो की कुल मोबाइल आय में 10 प्रतिशत से भी कम योगदान करता था, इसलिए सीधा असर सीमित होगा। वहीं एक्सिस कैपिटल ने अनुमान जताया कि इस बदलाव से अगले वित्त वर्ष में जियो की आय और प्रति ग्राहक औसत राजस्व में 4 से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि जियो द्वारा लोकप्रिय 249 रुपये (एक जीबी प्रतिदिन, 28 दिन) और 199 रुपये (डेढ़ जीबी प्रतिदिन, 18 दिन) वाले पैक हटाना बड़ा कदम है, जिससे अब 28 दिन के लिए न्यूनतम डेटा पैक 299 रुपये का होगा। घरेलू ब्रोकरेज कंपनियों ने भी रिलायंस के शेयर पर भरोसा जताया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जियो के प्रीपेड टैरिफ में यह बढ़ोतरी न केवल दूरसंचार कारोबार की आमदनी को बढ़ावा देगी बल्कि लंबे समय तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को मजबूती भी प्रदान करेगी।