मथुरा। श्रीमती कैलाशी देवी अग्रवाल इंटर कॉलेज, पचावर (मथुरा) में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 8 बजे मुख्य अतिथि प्रदीप जैन एवं सतीश बंसल विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन एवं प्रधानाचार्य फेमवीर सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा फहराने एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य एवं भाषण प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों वंदे मातरम् भारत माता की जय स्वतंत्रता दिवस ज़िंदाबाद से गूंज उठा। रंग-बिरंगी झांकियों में महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का जीवंत चित्रण किया गया जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
ग्रामीण जनता/अभिभावकों ने नन्हें बच्चों के हिंदी, अंग्रेज़ी एवं संस्कृत में दिए गए भाषण, साथ ही उनके नृत्य और गायन को देखकर अद्भुत कार्यक्रम का अनुभव किया और छात्रों के पिरामिड निर्माण देखकर दाँतों तले उंगली दबा ली।
अपने उद्भोधन में स्कूल संस्थापक सतीश बंसल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं बल्कि हमारे कर्तव्यों और देश के प्रति समर्पण का संकल्प दिवस है। विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन ने कहा कि हमको आजादी बहुत ही त्याग तपस्या से मिली है।
प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय के अनुशासन सांस्कृतिक गतिविधियों और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की वहीं अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह एवं सहभागिता पर गर्व प्रकट किया।
कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ और सभी ने एक स्वर में देश की एकता अखंडता एवं समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।