एंकोरेज । रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने और इस पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को अलास्का के एंकोरेज में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अहम बैठक हुई। करीब तीन घंटे चली यह बैठक ‘सार्थक’ एवं ‘सकारात्मक’ तो रही लेकिन युद्ध खत्म करने पर कोई ‘डील’ या ‘समझौता’ नहीं हो पाया। हालांकि, दोनों नेताओं ने अपनी इस बैठक पर संतोष व्यक्त किया। रूसी राष्ट्रपति ने अगले दौर की बातचीत के लिए राष्ट्रपति ट्रंप को मास्को आने का न्योता दिया जिस पर उन्होंने हामी भी रही।
इसी दौरान पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ी बात कही। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘साल 2022 में यदि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते तो संभवत: यह युद्ध शुरू नहीं होता।’ खास बात यह है कि पुतिन ने वही बात कही जिसे ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से पहले दोहराते आए हैं। ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि बाइडेन की जगह यदि वह राष्ट्रपति होते तो रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई शुरू नहीं हुई होती।
पुतिन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर हम सहमत हुए लेकिन कई बड़ी बातों को हम निष्कर्ष तक नहीं ले जा सके। फिर भी हमने रास्ता बनाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इसलिए डील होने तक कोई डील नहीं हुई। बातचीत में कुछ ही मुद्दे छूटे जो शायद बहुत ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं लेकिन अब हम उन पर भी बात कर सकते हैं।’
ट्रंप बोले-जेलेंस्की-यूरोप के नेताओं से करूंगा बात
ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी अभी कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन वह जल्द ही उनके और यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि ‘अभी बहुत से काम हैं जिन्हें करने हैं लेकिन इस बैठस से पहले जो स्थिति थी अब हम उससे कहीं बेहतर जगह पर हैं।’ इस बैठक के बारे में जेलेंस्की और यूरोप के देशों की प्रतिक्रिया काफी महत्वपूर्ण होगी।