मथुरा । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व जैसे-जैसे करीब आ रहा है, कन्हैया की नगरी मथुरा में भक्ति का रंग चढ़ने के साथ-साथ इस बार स्वच्छता का संदेश भी गूंजेगा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन और प्रोजेक्ट मथुरा ने मिलकर “लल्ला आ रहो है 3.0 – हर भंडारा, स्वच्छ भंडारा” अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य भंडारों में प्रसाद के साथ स्वच्छता का प्रसाद भी बांटना है। यह मुहिम वर्ष 2023 में शुरू हुई थी, जब भंडारा संचालकों से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और आम जनता को भी स्वच्छता से जोड़ने की अपील की गई थी। इस वर्ष अभियान को और मजबूत बनाते हुए नगर निगम की कचरा गाड़ियाँ सीधे भंडारों तक पहुंचकर स्वच्छता का संदेश देंगी हर भंडारे में स्वच्छ भंडारा प्रमुख नियुक्त किया जाएगा। जो भंडारे स्वच्छता नियमों का पालन करेंगे, उन्हें नगर निगम सम्मानित करेगा।
भंडारा संचालकों से अपील
1. कम से कम 2 बड़े डस्टबिन लगाएँ और उन पर “DUSTBIN” साफ अक्षरों में लिखें।
2. प्लास्टिक का उपयोग न करें, पत्तल और दोना अपनाएँ।
3. एक स्वच्छता प्रमुख नियुक्त करें।
4. भंडारे के 50 मीटर आगे और पीछे सफाई रखें।
5. स्वच्छता की फोटो/वीडियो Facebook/Instagram पर अपलोड करें और @ProjectMathura व @NagarNigamMathuraVrindavan को टैग करें।
6. अपलोड में लोकेशन, स्वच्छता प्रमुख का नाम और संस्था का नाम जरूर लिखें।
प्रोजेक्ट मथुरा के संस्थापक विपुल अग्रवाल ने कहा कि लल्ला आ रहे हैं तो सिर्फ भक्ति ही नहीं, बल्कि स्वच्छता भी साथ लानी है। कन्हैया की नगरी को साफ-सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। यह अभियान प्रशासन और समाज की साझी भागीदारी से ही सफल होगा। सबसे स्वच्छ भंडारा को नगर निगम मथुरा-वृंदावन और प्रोजेक्ट मथुरा की ओर से विशेष सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि पूरे शहर के सामने भंडारे की प्रतिष्ठा और गौरव का प्रतीक बनेगा।