वृन्दावन। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा परिक्रमा मार्ग को सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से और अधिक आकर्षक बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण की भव्य मूर्तियों की स्थापना की योजना बनाई गई थी। इनमें पहला स्थान गौरी गोपाल गौशाला के पास तथा दूसरा जुगल घाट के समीप पार्क निर्धारित किया गया था। इनमें से गौरी गोपाल गौशाला के पास बाल गोपाल की सुंदर व मनमोहक मूर्ति की स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि जुगल घाट के पार्क में स्थापित की जाने वाली श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति का कार्य तेजी से प्रगति पर है। गुरुवार को महापौर और नगर आयुक्त ने बाल गोपाल मूर्ति का पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय रहा और लोगों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पहले इस पहल को नगर निगम की एक सराहनीय पहल बताया।
नगर आयुक्त जग प्रवेश बताया है कि जन्माष्टमी के पावन पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर निगम मथुरा-वृन्दावन ने वृन्दावन जोन में तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई विशेष कार्य तेजी से शुरू कराए हैं। इनमें श्री बांके बिहारी जी मंदिर व अन्य प्रमुख मंदिरों के आसपास एवं मुख्य मार्गों पर पैचवर्क व मरम्मत कार्य, बैरियर व बैरिकेडिंग, प्रसाद वितरण केंद्र, खोया-पाया केंद्र, जूता घर जैसी व्यवस्थाओं की स्थापना शामिल है। अधिकारियों को इन कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जन्माष्टमी पर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर निगम के उप सभापति मुकेश सारस्वत भाजपा के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र वार्ष्णेण पूर्व नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा पार्षद प्रतिनिधि सतीश बघेल पार्षद धनश्याम चौधरी पंकज अरोडा शशांक शर्मा सुमित गौतम के अलावा अपर नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश पाठक सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक मुख्य अभियन्ता संजय चौहान अवर अभियन्ता अरूण कुमार होशियार सिंह, उज्जवल ब्रज स्टॉफ आदि अनेकों अधिकारी/कर्मचारी व वृन्दावन नगर में आने वाले श्रृद्वालु/साधु संत उपस्थित रहे ।