मथुरा। कान्हा की नगरी में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आज जिला कारागार में निरुद्ध कैदी भाईयों के राखी बांधने बड़ी संख्या में बहने पहुंची। इस अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर वह काफी प्रसन्न नजर आई।
आज कारागार में भाई-बहन का त्योहार रक्षाबन्धन बड़ेे धूम-धाम से मनाया गया। कारागार के बाहर मुलाकात हेतु आयी बहनों एवं माताओं को गर्मी से बचाव हेतु टेन्ट लगवाकर छाया करवायी गयी। उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों द्वारा कारागार के बाहर मुलाकात के लिए आने वाली महिलाओं के पीने हेतु शीतल जल एवं शरबत का काउन्टर लगवाया गया। उनके द्वारा सभी के लिए एक-एक पैकट पारले बिस्कुट एवं बच्चों के लिए चॉकलेट की व्यवस्था करायी गयी। कारागार के अन्दर भी एक बड़ा टेन्ट लगा जिसमें बड़े कूलर लगवाये गये तथा मुलाकात स्थल पर शीतल जल का प्रबन्ध कराया गया। जो महिला किन्ही कारणों से राखी नही ला पायी उनकी सुविधा के लिए जेल अधिकारियों ने जगह-जगह राखी, रोली व चावल रखवा रखे थे ।
इस अवसर पर बाहर से 1549 महिला एवं 767 बच्चे कुल 2316 परिजन अपने कुल 898 बंदियों से मुलाकात हेतु कारागार पर आये। 10 पुरूष भी बाहर से कारागार में निरूद्ध अपनी बहनो से राखी बंधवाने कारागार आये उनकी मुलाकात भी करायी गयी। कारागार में तैनात महिला कार्मिकों ने जेल अधीक्षक अंशुमन गर्ग एवं जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह को अपना भाई मानकर राखियां बांधी। उक्त के अतिरिक्त एक बहन जिसका भाई जिला कारागार मथुरा में ही निरुद्ध था उनकी भी मुलाकात कराकर राखियां बंधवायी गयी।