मथुरा में जमीन की नापतौल से कुपित बुजुर्ग और पुत्र वधु ने लगाई आग , कानूनगो-लेखपाल निलंबित

मथुरा। बिना आदेश के जमीन की नापतोल करने से कुपित एक बुजुर्ग और उसकी पुत्रवधू ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेट्रोल डालकर आग लगा ली जिस कारण दोनों को गंभीर घायल अवस्था में आगरा उपचार के लिए भेजा गया है । इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी एसएसपी सीडीओ सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जैंत क्षेत्र के कानूनगो, लेखपाल को निलंबित कर दिया है जबकि नायब तहसीलदार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है । मामले की जांच अपर जिला अधिकारी वित्त पंकज वर्मा द्वारा की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जैंत अंतर्गत गांव राल के समीप गांव खुशीपुरा में खड़सारी सहकारी समिति की जमीन है। उस जमीन पर मेरठ से आए एक बुजुर्ग 80 वर्षीय सत्यभान अपनी पुत्रवधू पुत्र परिवार के साथ झोपड़ी में काफी समय से रह रहे हैं। इस जमीन को खाली करने के लिए लंबे समय से तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र प्रशासन के अधिकारियों को मिलते रहे हैं। उक्त जमीन से कब्जा खाली करने को लेकर एक पक्ष काफी समय से साम दाम दंड भेद का व्यवहार बनाए हुए हैं। उसने नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग कानूनगो राजेंद्र राणा और लेखपाल कपिल उपाध्याय से सेटिंग कर ली। यह तीनों राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और झोपड़ी में रह रहे परिवार को जब डराया धमकाया तो बुजुर्ग सत्यभान ने इसका विरोध किया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उक्त राजस्व कर्मियों ने पेट्रोल डालकर आग लगाई जबकि कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने ही खुद अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया जिससे वह जलने लगा तो उसको बचाने आई उसकी पुत्रवधू ललितेश भी जल गई। दोनों घायलों को आगरा अस्पताल रैफर कर दिया गया है। बताया जाता है दोनों पक्ष एक ही बिरादरी से है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य जो भी कर्मचारी या वरिष्ठ अधिकारी घटना में होंगे शामिल उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।