वृन्दावन। इनर व्हील क्लब वृन्दावन के समारोह में समाजसेविका विनीता द्विवेदी अध्यक्ष तथा सचिव पारुल अग्रवाल निर्वाचित हुई है। समारोह में का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। सोनिया पीहू दास से कॉलर एक्सचेंज किया उसके बाद डिस्ट्रिक चेयरमैन सुरुचि सक्सेना ने विनीता द्विवेदी को अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कराया गया।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुरुचि सक्सेना ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना और “स्टेप ऑफ लीड” थीम के तहत काम करना है जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। डिस्ट्रिक्ट आईएसओ मंजू पारिख ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा की दिशा में हम सबको को काम करना चाहिए। पीडीसी लता गोयल ने कहा कि क्लब सामाजिक कार्य कर रहा है और ऊंचाइयों को छुएगा। विनीता द्विवेदी एडिटर हिना गौतम द्वारा एक ब्रांडिंग लेटर पैड लॉन्च किया गया।
कार्यक्रम में ट्रेजरार अंजलि गोयल गुन्जन चौधरी कॉर्डिनेटर वर्षा शर्मा राधा गोस्वामी श्रुति हरि स्वीटी शर्मा डॉ ललिता वीना यादव ममता शर्मा साधना शर्मा अंजलि गोस्वामी सुरभि अनुपमा चौधरी अर्चना गोस्वामी अर्चना यादव सृष्टि शर्मा आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.